24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टीईटी मोर्चा की टिकी नजर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी मेरिट पर 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती का पूरा ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। इसके आधार पर चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों के अलावा खाली पड़ी सीटों की जानकारी भी सार्वजनिक होगी। ऐसे में आगामी 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टीईटी मोर्चा की नजर टिकी है।

न्यायालय में जोरदार पैरवी की रणनीति तय करते हुए टीईटी संघर्षमोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने बताया कि अगली सुनवाई में अंतिम निर्णय हो सकता है। रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि टीईटी मेरिट पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की गतिमान 72 हजार 825 भर्ती प्रक्रिया में 12 हजार 91 सीटें अभी भी खाली हैं।

इसे भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग असमंजस में पड़ा है। इसके सापेक्ष कई गुना मेरिट एक साथ निकाल कर शीघ्र भरने तथा खाली रह गई सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन किए जाने की मांग हुई। कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन तो स्वीकार किया, लेकिन निस्तारण को लेकर हीलाहवाली की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय कूटरचित अभिलेखों के सहारे दावेदारी करने वाले अभ्यार्थियों की भर्ती प्रक्रिया से तत्काल बाहर किया जाने की मांग की। बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आगामी 24 फरवरी को अंतिम सुनवाई की तारीख तय की गई है।

संगठन के अर¨वद कुमार ने कहा कि इस भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया शुरूआती दौर से ही उदासीन रहा है। इसके चलते बेरोजगारों के भविष्य पर छाया अंधकार अभी तक दूर नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा विभाग में लाखों पद खाली पड़े हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में तेजी और सरलता लायी जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय में सीटों को बढ़ाए जाने की मांग की जाएगी। इससे प्रत्यावेदन देने वाले अभ्यर्थियों की राह आसान होगी। बैठक में अवधेश पाल, अजय अग्रहरि, राम प्रकाश यादव, दीवान चंद्र, गुलाब चंद्र, देव नरायन मौर्य, राम अवतार, विक्रमजीत सोनी, अजय वर्मा, ब्रम्हदेव, बसंत लाल, अशोक भार्गव, रवि प्रकाश, अशोक व अनिल मौजूद रहे।

शैक्षिक मेरिट पर भर्ती की जारी रहेगी लड़ाई

टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती की कवायद को बेबुनियाद बताते हुए शैक्षणिक मेरिट संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीन पटेल की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट बैठक में बताया गया कि न्यायालय ने शैक्षिक मेरिट पर भर्ती का निर्देश दिया है। आगामी 24 फरवरी को सुनवाई होनी है। बैठक में जाकिर हुसैन, मूराद अली, कुंवर शरद, दुर्गेश तिवारी, अनिल वर्मा, पतिराम, राजेश, सुनील, प्रभात, देवेंद्र आदि शामिल रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC