Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब आइये देखिये attacking mode हिमांशु राणा का : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अब आइये देखिये attacking mode हिमांशु राणा का ।
कुछ दिनों से देख रहा था और उन्हें आमंत्रित भी किया था कि आप आकर 50 लाख की लूट या बेईमानी की प्रमाणिकता लखनऊ की प्रदेश स्तर की मीटिंग में दीजिये । लेकिन वे नहीं आये । वे whatsapp पर हमारे साथ एक समूह में जुड़े हुए हैं जिसमे कल उन्होंने शिरकत करते हुए अमित सिंह गोंडा से चर्चा की उसका स्क्रीन शॉट आप तक नीचे पहुंचा रहा हूँ

जिसमे उनके कथन के अनुसार है (near about ..... its my prediction with by hand and acc) अर्थात ऐसा उनका अंदाजा है कि उन्हें लगता है कि हिमांशु ने 50 लाख का गेम किया है या जो भी ये कहना चाहते हैं ।
अब कोई इन केजरीवाल जी जैसे खुद को बताने वाले महोदय से पूछे कि आप प्रमाणिकता क्यों नहीं दे पाये जबकि आप बैंक स्टेटमेंट तक निकाल लिए थे और आपको जिन शब्दों में मैंने निमंत्रण दिया था उसका तो ख्याल किया होता ? पर कहते हैं न खून में गर्मी होगी तभी काम होगा।
अब इनका इतिहास बताता हूँ ये 2011 से विधिक तो कुछ नहीं कर पाये पर हाँ हर आंदोलन में शेरो शायरी गजलों से सभी को खूब रिझाया था इन्होंने पर इनसे भी वही प्रश्न :-
क्या किये आप अब तक 72825 से आगे की भर्ती के लिए ?
क्या किये आप शिक्षा मित्रों के विरुद्ध ?

इनको कोई समझाए की अगर शेरो शायरी से नौकरी मिलती तो एमपी सिंह जी 111 लेकर शिक्षा मित्रों के लिए आवाज बुलंद न करते । ये चल दिए थे टीईटी 2011 के परिणाम को रद्द कराने अपने एक इलाहाबाद के साथी के साथ जो आज भी कहते हैं कि 72825 में 90 अंक वाले का हो जाएगा अगर फर्जीवाड़ा दूर हो गया तो ? अब स्वयं आप इनका बलिदान टेट मेरिट के लिए देख सकते हैं ।
खैर मुझे आज भी इनसे स्नेह और लगाव है और तब तक रहेगा जब तक इनका भी न हो जाए और उसके लिए ये प्रदेश में चाहे मेरे विरुद्ध कुछ भी कहते फिरते हैं तो उसका फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रमाण नहीं है इनके पास ।
आजगढ़ के लोगो को सचेत करना चाहता हूँ जिसने भी इन्हें पैसा दिया है मैं 24 को आ रहा हूँ और खुले मंच पर इनसे विधिक डिबेट करना चाहता हूँ जिसे आप सुनकर स्वयं बताएंगे कि कौन आज भी अपने किये हुए वादे पर कायम है ? उस विधिक डिबेट का जो भी रिजल्ट होगा हमें मंजूर होगा और सुनिए ये अकेले न रहकर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जी का साथ लें यानी ये 2 मैं अकेला या इनकी टीम को बढ़ाकर आप 100 लोगों की कर दीजियेगा और हम 2 मैं और डीपी सिंह । हमें तब भी मंजूर है ।
बाकि तो आप सभी देख लीजिये कहते हैं नझूठ ज्यादा समय तक नहीं टिकता है आज उसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है ।
अंत में इतना ही कहूँगा कि उत्तरप्रदेश में जितने भी समूह संचालित हैं अगर किसी में दम है तो मेरी 167 और 282 वाली फ़ाइल निकलवाए बिना काम करे तब मैं मानूँगा हा काम किया है ।
वरना विभिन्न प्रकार से आपका शोषण हो ही रहा है जिसे ईश्वर देख रहा है और सबसे बड़ी बात वे भी एड हॉक की जॉब भी हमारी ही याचिका पर पाए हैं ।
फिलहाल मजे करिये और समय से हमारी मीटिंग में भी पहुँचिये ।
माफ़ी दे देना वो भाई जो हमसे स्नेह रखते हैं कुछ कठोर शब्द लिख दिए हो तो बाकी जो हमारे खिलाफ है उसका नाकि साका ।
चयनितों के लिए बस इतना ही आपका क्षद्म मसीहा भी लूट के लिए एक्टिव हो गया जो कल इलाहाबाद में था तो आपका भविष्य कहाँ सुरक्षित है देख लीजिये।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts