प्रारंभिक शिक्षा में खंड शिक्षाधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में खंड शिक्षाधिकारियों के लिए चल रहे गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग तथा उसके सभी अंगों का स्पष्ट लक्ष्य बच्चों का शैक्षिक विकास करना है।

उन्होंने कहा कि खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से इनके ज्ञान, कौशल तथा अभिव्यक्ति में पैनापन लाया जा सकता है, जिससे इसका लाभ बच्चों तक पहुंच सके। इस दिशा में खंड शिक्षाधिकारी कार्य कर सकते हैं।
अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं की सफलता इस बात पर निर्भर है कि उनका क्रियान्वयन किस सीमा तक सफल रहा। अध्यापकों की ओर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी कार्य कर सकते हैं। अतिथियों का स्वागत सीमैट के प्रभात कुमार मिश्र ने किया।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC