Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतिम विजय सत्य और न्याय की अर्थात हमारी ही : Ganesh Dixit

आज लगातार हो रही वर्षा के मध्य राय ऊमानाथ प्रेक्षागृह में टीईटी संघर्ष मोर्चा की वैधानिक संगठन विनिर्माण हेतू आहूत बैठक अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के लगभग हर जिले से चयनित
,अच्य्नीत और बॉर्डरलाइन के सक्रिय सदस्यों और प्रतिनिधयों ने सहभागिता करते हुये संगठन निर्माण के प्रारूप पर अपने-अपने विचार रखते हुये गहन चर्चा करते हुये निर्णयों को सम्पादित किया ।
मित्रों ,जैसा की हर संगठन का मूल उद्देश्य अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतू एकजुटता और सामूहिक लाभ की संप्राति होता है ,इसी के अनुरूप हमारे मोर्चे का भी लक्ष्य सदैव से इस भर्ती से जुड़े सभी लोगों के कल्याण ही रहा है अत: जब मोर्चे के वैधानिक रूप से संगठन निर्माण की बात आई तो सभी ने ह्रदयतल से इच्छा जताई की हमने लड़ाई एकजुटता से लडी है अत: हमारा संगठन भी एक ही हो तो अच्छा होगा इसी के अनुरूप ये निर्णय लिया की जो हमारे साथी अलग संगठन बनाने की बात कर रहे हैं उनसे एकबार वार्ता की जाये इसके तहत बैठक स्थल से ही हमने टेलेफोनीक वार्ता की जिसमें श्री सदानन्द मिश्रा जी ने भी एक ही संगठन बनाने की बात को सही मानते हुये अपने अन्य साथियों से वार्ता करके 28 या 29 जून को लखनऊ में पुनः सामूहिक बैठक करके संगठन के प्रारूप पर अंतिम रूप से सहमति की बात कही ।
मित्रों ,हम शिक्षक हैं अत : हमारा संगठन भी विशुद्ध शिक्षक संगठन ही होगा इसलिये सभी से अनुरोध और अपील है की संगठन से व्यक्तिगत ,राजनेतिक लाभ की अपेक्षा न करें इसलिये जाति ,वर्ग ,क्षेत्र आदि की चर्चा न करें ।
मित्रों , आज सक्रिय साथियों की संख्या और सहभागिता देखकर ह्रदय गदगद हो गया और टीईटी मोर्चा पर गर्व महसूस हुआ ।
अब जल्द ही ,साम्भ्व्य जून के अंतिम सप्ताह में , एक वृहत बैठक कर संगठन का वैधानिकपूर्वक निर्माण कर लिया जायेगा ।
आप सभी से अपेक्षा करता हूँ की आप नकारात्मक विचारों और व्यक्तियों से विचलित न होते हुये पूरे समर्पण के साथ अपनी सकारात्मकता और ऊर्जा को अक्षुण्ण रखेंगे , याद रहे की जीवन में लाख मुश्किलें हों पर यदि हमारे साथ अच्छे लोग हैं तो ये सहज और सरल हो जायेंगी और अंतिम विजय सत्य और न्याय की अर्थात हमारी ही होगी । शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates