आजमगढ़ : प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन ,16448 भर्ती में बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के अभ्यर्थियों के आवेदन शामिल करने की मांग

आजमगढ़ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 16448 पदों के नए सहायक अध्यापकों की भर्ती में बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के अभ्यर्थियों के आवेदन शामिल करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश द्वारा वर्तमान में 16448 पदों की सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश किया गया है। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के लगभग तीस हजार से अधिक प्रशिक्षुओं का द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण 28 मार्च को ही पूर्ण हो चुका है परन्तु इतना समय हो जाने के बावजूद अभी तक प्रशिक्षुओ का अंतिम परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है तथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा परीक्षाफल जुलाई माह तक घोषित करने का केवल आश्वासन मिला है। इसके कारण वह लोग आवेदन से वंचित हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार इस भर्ती में अभ्यर्थी की सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश निर्गत होने की तिथि तक पूर्ण हो जानी चाहिए। इसलिए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, मनीष यादव, लक्ष्मीकांत चौहान, सुभाष यादव, सुनील यादव, धीरेन्द्र वर्मा, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार वर्मा, रामकृष्ण यादव, रविप्रकाश यादव, रीना यादव, ममता गुप्त, प्रियंका चौहान, प्रीति चौधरी आदि उपस्थित थीं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines