शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर भड़का शिक्षक संघ

हरदोई, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों पर बीएलओ ड्यूटी न करने के मामले में की गई कार्यवाही से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षकों पर कार्यवाही वापस लेने और उनको बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएम ने शिक्षकों पर की गई कार्रवाई वापस लेने की बात कही है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की ओर से डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पांच दर्जन शिक्षकों पर बीएलओ ड्यूटी के नाम पर कार्यवाही की गई है, इससे शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म अवकाश होने के कारण कई शिक्षक अपने गृह जनपद चले गए हैं। ऐसे में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। जनपद में न होने के कारण शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में नहीं पहुंच सके। इस पर उन पर कार्यवाही कर दी गई है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों के सभी शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे एक जुलाई को विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के तहत प्रमुख सचिव ने स्पष्ट आदेश दिए थे कि शिक्षकों को राष्ट्रीय महत्व के तीन कार्यों को छोड़ कर अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाए जाए। इसके बाद भी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगा दी गई है। उन्होंने मांग की कि उच्च न्यायालय के निर्णय और प्रमुख सचिव के आदेश को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए और उन पर की गई कार्यवाही वापस ली जाए। इस मौके पर जिला मंत्री विपिन कुमार ¨सह, हरिशंकर पांडेय, करुणेंद्र प्रताप ¨सह, अंतरयामी बाजपेई, अमित पांडेय, अवनीश तिवारी, आशीष मिश्रा आदि भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि शिक्षकों पर कार्रवाई शोषण किया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines