Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेरोजगारों पर भारी पड़ती शासन की गलत नीति : 16448 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती

आजमगढ़. शासन की गलत नीति इस बार फिर बेरोजगारों पर भारी पड़ती दिख रही है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी 2013 बैच के बीटीसी प्रशिक्षण का परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है और दूसरी तरफ सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन के साथ समस्त प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में 30 हजार के करीब प्रशिक्षु आवेदन से वंचित रह जायेंगे। मौका हाथ से जाता देख प्रशिक्षुओं में भारी गुस्सा है। उन्होंने सोमवार को डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंप समस्या को शासन तक पहुंचाने व समाधान करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कहा कि 16 जून 2016 को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 16448 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी हुआ है। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के लगभग 30 हजार प्रशिक्षुओं का द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूर्ण हो चुका है लेकिन आज तक अंतिम परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा परीक्षाफल जुलाई माह तक घोषित करने का आश्वासन दिया गया है। परीक्षाफल घोषित न होने के कारण 2013 बैच के 30 हजार प्रशिक्षु परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी सहायक अध्यापक की भर्ती में आवेदन से वंचित होते दिख रहे हैं।

क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार इस भर्ती में अभ्यर्थी को सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश निर्गत होने की तिथि तक पूर्ण हो जानी चाहिए। अगले तीन दिनों में बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा किसी भी दिन शासनादेश जारी कर दिया जायेगा। ऐसे में 30 हजार प्रशिक्षु आवेदन करने के अयोग्य हो जायेंगे, यह प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय है। इसलिए शासन को प्रशिक्षुओं के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर राजेश कुमार यादव, अश्वनी कुमार, चंद्रभूषण मौर्य, राकेश वर्मा, उपेंद्र, मनीष, विशाल, राजू, राजेश, अशोक, धीरेंद्र, सुभाष, दीपक, रीना, प्रीति, नेहा, अराधना, ममता, प्रियंका, पवन, अतुल आदि उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates