राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों के लिए इन दिनों भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई से बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया है। अभ्यर्थी अब आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे ही पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने की भी मियाद बढ़ा दी गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग पिछले छह सालों में महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर एक भी भर्ती नहीं कर सका है। 2015 में पहली बार 1652 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी, तत्कालीन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति अवैध हो जाने से भर्ती प्रक्रिया अब तक अधर में है। उच्चतर सेवा आयोग के नए अध्यक्ष प्रभात मित्तल ने पदभार ग्रहण करते समय ही कहा था कि नई नियुक्तियां जल्द कराई जाएंगी। उसी पर अमल करते हुए पिछले महीने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। कुल 35 विषयों के लिए पद विज्ञापित हुए हैं। इसमें समाजशास्त्र विषय में सबसे अधिक 273 पद हैं। आयोग अध्यक्ष मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 14 जुलाई की जगह 27 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 25 जुलाई तक पंजीकरण, 26 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ऐसे ही पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने की भी मियाद बढ़ा दी गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग पिछले छह सालों में महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर एक भी भर्ती नहीं कर सका है। 2015 में पहली बार 1652 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी, तत्कालीन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति अवैध हो जाने से भर्ती प्रक्रिया अब तक अधर में है। उच्चतर सेवा आयोग के नए अध्यक्ष प्रभात मित्तल ने पदभार ग्रहण करते समय ही कहा था कि नई नियुक्तियां जल्द कराई जाएंगी। उसी पर अमल करते हुए पिछले महीने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। कुल 35 विषयों के लिए पद विज्ञापित हुए हैं। इसमें समाजशास्त्र विषय में सबसे अधिक 273 पद हैं। आयोग अध्यक्ष मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 14 जुलाई की जगह 27 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 25 जुलाई तक पंजीकरण, 26 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments