मानव संसाधन मंत्री से मिले समायोजित शिक्षक

सिद्धार्थनगर : समायोजित शिक्षा मित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय व एनसीटीई की ओर से मजबूत पैरवी करने को लेकर समायोजित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से मिला।
मंत्री ने ठोस व सकारात्मक आश्वासन भी दिया।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने बताया कि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी डबास, संदीप अधाना और सतीश नागर, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही आदि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिले। सभी ने उत्तर प्रदेश के सभी समायोजित शिक्षकों और असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीटीई की ओर से मजबूत पैरवी करने की पुरजोर मांग की। जिस पर जावड़ेकर ने अन्याय नहीं होने देने का आश्वासन दिया। इस परिपेक्ष्य में 16 जुलाई को विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines