प्राथमिक शिक्षा विभाग ||प्रदेश
के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, द्वारा प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर
बस्तौली, नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर बस्तौली, नगर
क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय चाॅदन,
नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय
चाॅदन, नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवलर, गोसाईगंज, कस्तूरबा
गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय गोसाईगंज, नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय,
उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं विकासखण्ड गोसाईगंज के उच्च प्राथमिक
विद्यालय, कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय गोसाईगंज का निरीक्षण
किया गया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर बस्तौली नगर क्षेत्र विद्यालय में नामांकित छात्र 177 के सापेक्ष 107 छात्र एवं 04 शिक्षक के सापेक्ष 04 शिक्षक उपस्थित पाये गये है। विद्यालय की साफ-सफाई आदि संतोषजनक पायी गयी। बच्चों के पास पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध थी तथा मीड-डे-मील का भी सुचारूपूर्वक वितरण होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर बस्तौली नगर क्षेत्र विद्यालय में नामांकित छात्र 90 के सापेक्ष 60 छात्र एवं 2 शिक्षक के सापेक्ष 02 शिक्षक उपस्थित पाये गये है। विद्यालय की साफ-सफाई आदि संतोषजनक पाया गया। बच्चों के पास पाठ्य पुस्तके उपलब्ध थी तथा मीड-डे-मील का भी वितरण होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चाॅदन, नगर क्षेत्र विद्यालय में नामांकित छात्र 112 के सापेक्ष 86 छात्र एवं 03 शिक्षक के सापेक्ष 03 शिक्षक उपस्थित पाये गये है। विद्यालय में पठ्न-पाठन एवं साफ-सफाई आदि संतोषजनक पायी गयी। बच्चों के पास पाठ्य पुस्तके उपलब्ध थी तथा मीड-डे-मील का भी वितरण होना पाया गया।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय चाॅदन-में नामांकित छात्र 57 के सापेक्ष 28 छात्र एवं 02 शिक्षक के सापेक्ष 02 शिक्षक उपस्थित पाये गये है। इस पर श्री हसन द्वारा नराजगी जताई गयी। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय चाॅदन में छात्रों की कम उपस्थिति एवं पंखे न लगे होने के कारण द्वारा खेद प्रकट किया गया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 03 दिनों में बिजली पंखे लगवाने के निर्देश दिये गये।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवलर (गोसाईगंज) विद्यालय में नामांकित छात्र 143 के सापेक्ष 50 छात्र एवं 01 प्र0अ0, 06 सहायक अध्यापक, 03 अनुदेशक के सापेक्ष 06 अध्यापक उपस्थित, 01 अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर एवं 03 अनुदेशक उपस्थित पाया । विद्यालय में छात्र संख्या न्यून होने पर रोष प्रकट करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति अच्छी नही पायी गयी। विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में बेतरतीब ढंग से अनुपयुक्त समान (खराब समान) के भरे होने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और परिणामस्वरूप प्रधानाध्यापक को निलम्बित करने और अनुदेशक की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान के0जी0बी0वी0 गोसाईगंज के निरीक्षण के समय 01 पूर्णकालिक शिक्षिका एवं 01 उर्दू शिक्षिका अवकाश पर पायी गयी। 01 अंशकालिक अनुपस्थित शिक्षिका के सम्बन्ध में बताया गया कि उसने 01 जुलाई 2016 को नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। विद्यालय में कूलर एवं पानी की पाइप लाइन ठीक नही पायी गयी। इसे संबंध में श्री हसन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्डेन को सचेत करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं 01 माह के अन्दर व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिये गये।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, गोसाईगंज एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन-2 को विद्यालयों के नियमित निरीक्षण-परिवेक्षण न करते हुए अपने दायित्व के प्रति शिथलता बरतने के कारण उनका स्थानान्तरण जनपद से बाहर करने के निर्देश दिये ।
निरीक्षण के दौरान श्री अजय कुमार सिंह, सचिव, बेसिक शिक्षा, श्री दिनेश बाबू शर्मा, निदेशक, बेसिक शिक्षा, श्री महेन्द्र सिंह राणा, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) षष्ट मण्डल, लखनऊ, श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ श्री शिवनन्दन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र एवं श्रीमती नूतन जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी, गोसाईगंज भी उपस्थित थे।
- मानव संसाधन मंत्री से मिले समायोजित शिक्षक
- अहमद हसन ने किया छह विद्यालयों का औचक निरीक्षण
- 16448 शिक्षकों के आवंटन में , जरूरत 85 की, मिलेंगे मात्र तेरह शिक्षक
- शिक्षा जगत से जुड़ीं आज की प्रमुख खबरें : बस एक क्लिक पर आप तक : 15 जुलाई 2016
- अंतर्जनपदीय ट्रान्सफर के दौरान इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की भी पड़ेगी जरूरत,क्लिक कर डाउनलोड करें अदेय प्रमाण पत्र
- अति महत्वपूर्ण : पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में कार्यरत होने पर,नियुक्ति के समय एक ही स्थान पर यथासंभव रखने के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदय के आदेश से सचिव एवं आयुक्त ने जारी किया आदेश । क्लिक कर डाउनलोड करें
- शिक्षामित्रों की परिवर्धित विशेष अनुज्ञा याचिका से बदल जायेगा 27 जुलाई को केस का रुख: मिशन सुप्रीम कोर्ट
- नियम ताख पर, सम्बद्ध वाले स्कूल पहुँच रहे शिक्षक, निरीक्षण में खुली पोल
- महज 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार
- अदालत का फैसला : शिक्षक बनने के लिए टेट पास करना जरूरी नहीं , देखिये कोर्ट ऑर्डर
- शिक्षिका बनाम बेसिक शिक्षा विभाग की अगली सुनवाई तक तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने लगा दिया स्टे
- शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : गाजी इमाम आला
- जनसूचना मांगने से मास्टरों के फूले हाथ पैर : ब्लॉक के स्कूलों से पिछले 10 बर्ष का समस्त रिकॉर्ड किया तलब
- प्रदेश के तीन लाख शिक्षकों को अखिलेश सरकार ने दिया तोहफा, आदेश जारी, बेसिक शिक्षा परिषद ने मांगा 500 करोड़ का बजट
- खत्म हुआ इंतजार, अगस्त से मिलेगी 'ज्यादा' सैलरी! केंद्रीय कार्मिको को
- सातवें वेतन आयोग से नाखुश राज्य कर्मचारियों ने घेरा सीएम का ऑफिस, सरकार ने मानी सिर्फ दो मांगे
- 7th pay commission : सातवाँ वेतन आयोग लागू होने पर कितना होगा आपका नया वेतन, जानिए इस आसान तरीके से
- Breaking News : शिक्षामित्रों के दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण के खिलाफ दर्जनों लोगों की याचिकाएं ख़ारिज
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments