लखनऊ: आज से निगम और निकायों में छठवां वेतनमान
देने और वेतन विसंगतियों को दूर करने जैसी बड़ी मांगों को लेकर
कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के 22 लाख कर्मचारी और
शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र और संयोजक सतीश कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी सोमवार शाम कल शाम दी और बताया कि मुख्य सचिव राहुल भटनागर से वार्ता के बात समझौते की लिखित कॉपी नहीं मिलने के कारण देर रात हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। लिखित कॉपी मिलने के बाद इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।
इन संगठनों ने दिया समर्थन
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र और संयोजक सतीश कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी सोमवार शाम कल शाम दी और बताया कि मुख्य सचिव राहुल भटनागर से वार्ता के बात समझौते की लिखित कॉपी नहीं मिलने के कारण देर रात हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। लिखित कॉपी मिलने के बाद इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।
- सुप्रीम कोर्ट केस को लेकर अब कुछ गम्भीर वार्ता : Ganesh Dixit
- समायोजित शिक्षामित्रों : आप तब तक ही जॉब में रहोगे जब तक सपा की सरकार से विदाई नहीं हो जाती
- दो सत्यापन हो चुके शिक्षकों को अविलंब वेतन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया पत्र
- हिमांशु राणा ने शिक्षा मित्रों की BTC जीत को , बी टी सी अभ्यर्थियों की कमजोर पैरवी बताया
इन संगठनों ने दिया समर्थन
- Social Media : न्यू ऐड पे भर्ती हो के रहेगी या तो याची राहत देना ही होगा
- अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा : टेट वैधता , 5 वर्ष बनाम 7 वर्ष , समस्त नेतागण शिक्षामित्रों को अयोग्य घोषित करने पर तुले
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य
कर्मचारी महासंघ, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, स्थानीय निकाय कर्मचारी
महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त
संगठन, शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ, कलेक्ट्रेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त
परिषद, कर्मचारी संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन, नर्सेज
संघ, आप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन, फिजियोथेरिपिस्ट एसोसिएशन, ईसीजी
टेक्नीशियन, डेन्टल हाईजीनिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन संघ सिंचाई संघ, राजस्व
अधिकारी, फेडरेशन आफ फॉरेस्ट एसोसिएशन, वन लिपिक संघ, परिवहन आयुक्त,
मिनिस्ट्रियल संघ, यूपी फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन, जवाहर
भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी महासंघ, लोक
निर्माण माध्यमिक शिक्षक संघ, उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षक परिसंघ,
स्टेनोग्राफर महासंघ, केजीएमयू कर्मचारी परिषद, पशुचिकित्सक, फार्मासिस्ट
आदि संगठनों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
- नॉन टेट शिक्षामित्र घबराएं नहीं ,बीना टेट ही होगा समायोजन
- सोचिए और बताइए कि क्या टेट वैधता 7 वर्ष होना जरूरी है या नहीं???
- शिक्षा मित्र समूह को एक नसीहत : Himanshu Rana
- अतिमहत्वपूर्ण : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण हेतु वर्ष 2016-17 हेतु शैक्षिक कैलेंडर (Education Calender) क्लिक कर डाउनलोड करें
अध्यक्ष वीपी मिश्र, संयोजक सतीश कुमार
पाण्डेय, शशि कुमार मिश्र, रामराज दुबे, सुशील कुमार बच्चा एसएएच जैदी,
संजय शुक्ला, संदीप बडौला, अशोक कुमार वर्मा, अतुल मिश्र, सुरेन्द्र कुमार
श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, केके सचान, सुरेश रावत समेत अन्य कर्मचारी नेताओं
ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बैठक करके मांगों पर निर्णय करें ताकि
हड़ताल की स्थिति उत्पन्न न हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines