समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को समायोजित करने व शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार पर बनाया जाएगा दबाव

 सिद्धार्थनगर : समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को समायोजित करने व शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज की जितनी ¨नदा की जाए कम है। सरकार से इसकी जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं।

उक्त बातें आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कही। वह रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में समायोजित शिक्षकों एवं असमायोजित शिक्षामित्रों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर शिक्षामित्रों का मानदेय तुरंत भुगतान किया जाए तथा डिमांड न भेजने वाले बीआरसी से संबंधित लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तृतीय बैच के शिक्षामित्रों को बीटीसी का अंकपत्र व प्रमाणपत्र शीघ्र वितरित किया जाए। निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को अंतिम अवसर देते हुए कहा कि यदि यह लोग अगली बैठक में भी अनुपस्थित रहे तो इनको निष्कासित कर दिया जाएगा। सुचिता पूर्वक स्थानांतरण करने तथा इसके लिए समयसारिणी जारी करने की मांग की। खुनियांव ब्लाक के असमायोजित व मजबूर शिक्षामित्र अकबर अली को संगठन ने 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी। जिला संरक्षक कृपाशंकर राय, जिला मंत्री श्याम बिहारी चौधरी समेत हरीश आर्या, अनुज ¨सह, अर¨वद, सोनू दूबे, राम नरेश, अजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र, अरूण चतुर्वेदी, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, वीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, चंद्रमोहन चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र यादव, सुग्रीम यादव, प्रेमराज ¨सह, शफीकुर्रहमान, दिव्य प्रकाश पाण्डेय, अकबर अली, विजय कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र लोधी, श्यामलली, शिवशरन चौधरी, राम बेलास यादव, अभिषेक चौधरी, पूनम, गंगोत्री देवी, यशवंत शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव, राहुल देववर्मन, दीपनरायन, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines