Breaking Posts

Top Post Ad

22 feb की सुनवाई हेतु ह्रदय से अचयनितो का साथ दे : ‎टीईटी सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता समूह

धैर्य रूपी धारणा एक दिन व्यक्ति को उसके सब दुखो से पार दिलाती है..अतः सर्वोपरि आभूषण रूपी धैर्य को कभी धूमिल न होने दे,, एक दिन सफलता रूपी सागर आपके सामने होगा ।

आजतक आपके विस्तृत धैर्य का ही प्रतिफल रहा है कि देश का सर्वोच्च न्यायालय अपने तमाम परोक्ष अंतरिम आदेशो द्वारा आपके हितो की रक्षा में लगा है और आने वाले समय में वही कोर्ट आपके पक्ष में टाइमबार्ड कॉम्पलैन्स का भी आदेश देने की दिशा में बढ़ता दर्शित हो रहा है ....
मित्रो कभी कभी यह सोचकर मन खिन्न हो जाता है कि अपने ही बीच का कोई सहयोगी धन के लालच में हमें गुमराह कर हम बेरोजगारो के धन से अपनी झोली भरने का प्रयाश करता है और सफल भी हो जाता है लेकिन यह करते समय वह भूल जाता है की इस कृत्य से उसका भविष्य दिशाहीन होना तय हो जाता है .. ऐसा होना भी शाश्वत सत्य है ।
मित्रो कुटिल नेता इस बात पर जरूर विचार करें कि आजाद जी ,बोष जी गांधीजी, मौलाना आजाद जी और अन्य नेता जो आज भारत के सुनहरे विभूति के रूप में हमारे दिलो दिमाग में है क्या उन्होंने कभी अपने निःस्वार्थ उद्देश्य की पूर्णता के रास्ते में धन का लालच कभी आड़े आने दिया ..... नही नही नही
मित्रो 22 feb की सुनवाई हेतु अपने नेताओ से, हमारी आप सभी की तरफ से मार्मिक अपील है कि आर्थिक स्वार्थ छोड़कर सच्चे ह्रदय से अचयनितो का साथ दे तथा पुनः स्वार्थयुक्त धन उगाही के कुकृत्य से बाज आये...
इसी के साथ हमारे अचयनित साथियो को एक हिदायत भी कि वो जानकर बेवकूफ न बने और अब अपने नेता के रूप में सिर्फ और सिर्फ अचयनित पर ही विश्वाश करें क्योंकि वो यदि अपने लिए लड़ेगा तो भी परिणाम में आप का भी हित हो जायेगा ...
धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook