Breaking Posts

Top Post Ad

मानदेय बढ़ाने की मांग पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन, शिक्षामित्र गाजी गुट ने मुख्यालय पर शिक्षक संगठन के साथ किया प्रदर्शन

समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर शिक्षामित्र गाजी गुट ने मुख्यालय पर शिक्षक संगठन के साथ प्रदर्शन कर सीएम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में समान कार्य, समान वेतन पर 30 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ गाजी गुट के जिलाध्यक्ष संतोष दुबे के नेतृत्व में समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों ने मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री विपिन तिवारी और दूरस्थ बीटीसी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद यादव ने पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन में भाग लिया। गाजी गुट के जिलाध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाए जाने का आदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दे चुके हैं फिर मानदेय नहीं बढ़ाया गया है।
ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों को प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकार को समान कार्य का समान वेतन देना चाहिए। जो समायोजन से वंचित रह गए है उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जाए। प्रदर्शन के बाद शिक्षामित्रों ने डीएम कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक अगिभनहोत्री, संत कुमार शुक्ला, विमल दुबे, आशू दुबे, प्रियंका, अनुपम, ममता, सुनीता, मनोज चतुर्वेदी, उमेश तिवारी, शिववीर सिंह, अनीता राजपूत, श्रीओम चतुर्वेदी सहित तीन सैकड़ा शिक्षामित्र और शिक्षक मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook