UP BOARD: परीक्षार्थियों की संख्या में कमी, मोहभंग, गत वर्ष की अपेक्षा 13082 परीक्षार्थी घटे

अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा में गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 13 हजार कम परीक्षार्थी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बाहरी जनपदों से संस्थागत तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के किनारा कसने से ऐसा हुआ।
जिले में 174 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है। गत वर्ष 181 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभाग में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती तथा उनका परिचय पत्र बनाए जाने की तैयारी चल रही है। वजह विधानसभा चुनाव का समापन होते ही बोर्ड परीक्षा का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में परीक्षा की तैयारियां पूरी रहने पर इसे सुचारु एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सकेगा। बताते चलें कि इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 22 हजार 607 बालक तथा 25 हजार 470 बालिकाओं समेत कुल 48 हजार 77 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। गत वर्ष कुल 56 हजार 692 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी प्रकर से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में इसबार 15 हजार 493 बालक तथा 20 हजार 49 बालिकाओं समेत कुल 35 हजार 542 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गत वर्ष यह संख्या 44 हजार नौ थी। ऐसे में वर्ष 2016 की परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट से कुल 96 हजार 701 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जबकि इस बार की परीक्षा में कुल 83 हजार 619 परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं।’छात्रओं के सापेक्ष छात्रों की संख्या भी है कम1’जनपद के 174 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines