Friday, 15 September 2017

टेट पास शिक्षामित्रों के संगठन ने शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होने पर पद पर बने रहने हेतु सौंपा ज्ञापन

टेट पास शिक्षामित्रों के संगठन को राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की और से कल दिनांक 14.09.2017 को ही संबद्धता प्रदान करते हुए पत्र जारी किया गया था। अब टेट पास शिक्षामित्र-शिक्षक संगठन अपनी बात पूरी वैधानिकता के साथ प्रत्येक स्तर पर रखने में सक्षम है।

साथ ही साथ टेट पास शिक्षामित्रों की मांगो के संबंध में भी राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की और से भी एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को आज प्रेषित करा दिया गया है। जिस पर जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।

इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री से मिलने हेतु संगठन के स्तर से भी प्रयास किये जा रहे हैं। मित्रो संगठन की आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आगे अब अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास हम सभी लोगों का है। उम्मीद है आप सभी टेट पास साथियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्रस्तावित भारांक आदि अन्य विषयों पर सार्थक प्रयासों से अपना सम्मान वापस लेंगे।

आपके संघर्षशील टेट पास शिक्षामित्र साथी

धीरेन्द्र प्रताप सिंह
अभय कुमार सिंह
उदयवीर सिंह
सभी संघर्षशील पदाधिकारी
टी0 ई0 टी0 उत्तीर्ण शिक्षामित्र-शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: