समायोजित शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत, सरकार के फैसले से आहत थीं

उर्रा (बहराइच)। गूढ़ गांव निवासी एक शिक्षामित्र की बुधवार देर शाम इलाज के दौरान हृदयगति रुकने से दिल्ली में मौत हो गई। शिक्षामित्र सरकार के फैसले से आहत थी। गुरुवार को परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गूढ़ निवासी मंजू पांडेय (40) पत्नी संजीव पांडेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थी। पति संजीव ने बताया कि सरकार के फैसले से शिक्षामित्र काफी परेशान थी। बीते दिनों वह प्रदर्शन के लिए दिल्ली गई थी। वहीं बीमार हो गई। इस पर उसे दिल्ली स्थित वेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर शाम इलाज के दौरान मंजू की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शिक्षामित्र के मौत का समाचार पाकर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान स्वर्ण कुमारी ने बताया कि शिक्षामित्र की मौत दिल्ली में हुई है। शव घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर मृतक शिक्षामित्र के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines