Friday, 15 September 2017

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर जिम्मेदार मौन?

*उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर जिम्मेदार मौन?*
= शिक्षा मित्र आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने अपनाया दमनकारी व तानाशाह रवैया, संगठन के पदाधिकारी प्रशासन के समक्ष दिखे नतमस्तक।

= 17 वर्षों में पहली बार संगठन ने 1लाख 70हजार आम शिक्षा मित्रों की भावनाओं को किया तारतार। उपस्थित भीड़ का उपयोग सिर्फ तालियों तक रहा सीमित।

= लखनऊ के लक्ष्मण मेला व दिल्ली के जंतर मंतर का प्रदर्शन बेकार, शिक्षा मित्र संगठन शासन व सरकार पर दबाव बनाने में रहा नाकाम।

= उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र सन्गठन व केंद्र की सरकार के रवैये को देख सदमे में जिससे आत्मघाती कदम उठाने वालों की संख्या एकाएक बढ़ी।

= एक कुत्ते के मरने पर शोक मनाने वाली केंद्र व राज्य की सरकारें आज सैकड़ों की संख्या में हुए शिक्षा मित्रों के नरसंहार पर मौन क्यों?

= शिक्षा मित्रों मुद्दे पर दोष कार्यपालिका का फिर सजा निर्दोष शिक्षा मित्र को क्यों?

= भारत देश में गुरु जैसा पवित्र वर्ग आज आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर और जिम्मेदार मौन क्यों?

= शिक्षा मित्र धैर्य के साथ जारी रखे संघर्ष, आत्मघाती कदम समस्या का हल नहीं, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं - *आम नागरिक*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: