Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड डिग्री फर्जीवाड़े में जिले के 21 शिक्षकों के नाम शामिल

उन्नाव। डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के बीएड सत्र 2004-05 की जारी फर्जी मार्कशीट में जिले के 21 शिक्षकों के नाम उजागर हुए हैं। 21 में से 16 शिक्षक आगरा, एटा, अलीगढ़, कासगंज, लखनऊ समेत अन्य जिलों में ट्रांसफर हो चुके हैं। पांच शिक्षक जिले के तीन ब्लाकों में तैनात हैं।
प्रभारी बीएसए शिक्षकों को नोटिस जारी कर मामले की रिपोर्ट शासन में भेजने की तैयारी कर रही हैं। विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने डा. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से जारी बीएड मार्कशीट में फर्जीवाड़ा उजागर किया है। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 21 शिक्षक कार्रवाई की लपेटे में आए हैं। एसआईटी की सूची के आधार पर बीएसए व बीईओ की जांच में इन शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। शिक्षकों के नामों की पुष्टि होने से विभाग में अफरातफरी का माहौल बना है। कार्रवाई की जद में आए शिक्षक बीएसए कार्यालय से सचिव कार्यालय तक बचाव का रास्ता खोजने में जुटे हैं। सोमवार को बीएसए कार्यालय में भी खासा चहलकदमी रही। प्रभारी बीएसए नसरीन फारूकी ने बताया कि एसआईटी की सूची के आधार पर 21 शिक्षक चिह्नित हुए हैं। इनमें 16 शिक्षक आगरा, एटा, अलीगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, लखनऊ अंर्तजनपदीय ट्रांसफर होकर जा चुके हैं। शेष बचे पांच शिक्षक नवाबगंज, बीघापुर, मियागंज, सफीपुर, बांगरमऊ ब्लाक में तैनात हैं। बताया कि चिह्नित शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। मंगलवार तक सचिव कार्यालय व एसआईटी को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इनसेट जिले में तैनात हैं पांच शिक्षक शिक्षक इकबाल औरास ब्लाक के धानमऊ प्राथमिक स्कूल में तैनात हैं। शिक्षक आजाद गुलशन मियागंज के जरुवाखेड़ा प्राथमिक स्कूल में, बीघापुर ब्लाक के कुथईखेड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जीतेंद्र सिंह, सफीपुर के रूपनापुर प्रथामिक विद्यालय में कंचन यादव, नवाबगंज के कटेहरू में यादुवेंद्र सिंह तैनात हैं। बीएड डिग्री फर्जीवाड़े में जिले के 21 शिक्षक भीएसआईटी की सूची के आधार पर हुई जांच में खुली पोल 21 में से 16 शिक्षकों का गैर जिला हो चुका है तबादला बीएसए ने जारी किया नोटिस, 28 नवंबर तक मांगा जवाबअमर उजाला ब्यूरो
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates