Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में जल्द आने वाली हैं 12,623 नौकरियां: जनवरी में एलटी ग्रेड प्रवक्ता के 9892 पदों के लिए और दिसंबर के अंत तक अलग-अलग 2731 आएंगे विज्ञापन

इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग युवाओं को नौकरियों की सौगात देने जा रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी में आयोग साढ़े बारह हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञापन करने की तैयारी में है।
दिसंबर में अलग-अलग तरह के 2731 पदों के लिए, जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में प्रवक्ता के 9892 पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। प्रवक्ता परीक्षा के लिए सिलेबस करीब दो महीने से तैयार किया जा रहा है। इसे शासन को मंजूरी के लिए दिया गया है। शासन की अनुमति का इंतजार किए बिना आयोग यह विज्ञापन जनवरी में जारी कर देगा।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 के 465 पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा। इसी सप्ताह प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षकों (प्राविधिक प्रवक्ता) 1261 पदों, डेंटिस्ट के 595, ड्रग इंस्पेक्टर के 11 और मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता के 399 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। एलटी ग्रेड प्रवक्ता के 9892 पदों के लिए आयोग पहली बार परीक्षा का आयोजन करेगा। पहले यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराई जाती थी।

आयोग की दो परीक्षाएं इसी महीने : लोक सेवा आयोग की स्टाफ नर्स महिला और सहायक वन संरक्षक परीक्षा इसी महीने होनी है। स्टाफ नर्स महिला के 3390 पदों के लिए परीक्षा 17 दिसंबर और सहायक वन संरक्षक के 137 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर को होगा। पहले यह परीक्षा 26 नवंबर को होनी थी।

लोअर मेंस का रिजल्ट अगले हफ्ते : यूपीपीएससी की लोअर मेन्स 2015 परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होगा। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी 2016 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के 35 दिन बाद 23 फरवरी 2016 को प्री का परिणाम घोषित कर दिया गया था। लोअर 2015 प्री में आवेदन करने वाले 4,89,672 अभ्यर्थियों में से 2,42,545 शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को हुई थी। इसमें 10,609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनको डेढ़ साल से मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। लोअर 2015 में 11 प्रकार के 635 पद शामिल हैं। इनमें दस प्रकार के 616 पद सामान्य चयन के और आबकारी निरीक्षक के 19 पद विशेष चयन के तहत भरे जाने हैं। सामान्य चयन के 616 पदों में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137 पद भी शामिल हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts