UP CM ने शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, प्राइमरी स्कूलों में मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को फिर एक बार तोहफा दिया है। अब शिक्षामित्र अपने मूल नियुक्ति वाले स्कूलों में काम कर सकेंगे। यह फायदा करीब 1 लाख 37 हजार शिक्षामित्रों को मिलेगा।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने फैसला लिया है कि महिलाएं अपने सुसराल वाले जिले में या पति की नौकरी वाले स्थान पर भी नौकरी कर सकती है।
बेसिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने योगी सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि यदि शिक्षामित्र की तैनाती वाले स्कूल में टीचर अधिक है तो असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति दूसरे स्कूल में कर दि जाएगी परंतु शिक्षामित्र की नियुक्ति उसी स्कूल में की जाएगी और शिक्षामित्रों को विकल्प दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्र दूर से आन-जाने के खर्चे से बचेंगे और मानसिक तनाव और परेशानी नहीं होगी। और समय की बचत भी होगी