उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपी पीएससी की ओर से बीते 26 जुलाई को कराई गई
राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर प्रतियोगी
इम्तिहान निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में युवा मंच आरपार की
लड़ाई लड़ने को रविवार को इलाहाबाद विवि परिसर में बैठक कर रहा है।
प्रतियोगियों का कहना है कि रोल नंबर व परीक्षा केंद्र आवंटन में जिस तरह
से मनमानी हुई है, उससे परीक्षा की शुचिता तार-तार हो गई है। अब यूपी
पीएससी जल्द रिजल्ट देकर इन गंभीर आरोपों को छिपाना चाहता है, इससे
प्रतियोगियों का भला नहीं होगा। कोर्ट ने भी यूपी पीएससी से जवाब मांगा है।
अनिल सिंह ने कहा है कि अब चुप नहीं बैठेंगे, परीक्षा निरस्त कराने को
कार्यालय का घेराव करेंगे।
0 Comments