Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों को हाई पावर कमेटी की दूसरी पुनः होने वाली निर्णयात्मक बैठक से बहुत अपेक्षाएं

जैसा कि हाई पावर कमेटी की दूसरी निर्णयात्मक अहम बैठक पुनः डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा जी की अध्यक्षता में पुनः 20 अगस्त, दिन - सोमवार को प्रस्तावित हैं, उक्त तिथि को शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर
फाइनल निर्णय होने की पूर्ण सम्भावना हैं, उक्त निर्णय के आधार पर ही अग्रिम प्रक्रिया का क्रियान्वयन होगा, जिसमें योग्यता एवं अनुभव के अनुसार श्रेणीवार पद सृजित करना और पद के सापेक्ष उचित वेतनमान का निर्धारण करने के क्रम में प्रस्ताव बनने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, और उक्त पूरी प्रक्रिया अगस्त माह के अंत तक पूर्ण होने की पूर्ण सम्भावना हैं तथा 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा घोषणा भी किया जा सकता हैं, घोषणा करने के पश्चात योगी सरकार अपने कैबिनेट से उक्त प्रस्ताव को पारित करेगी, उसके बाद बेसिक शिक्षक नियमावली -1981 में संशोधन करने के क्रम में शिक्षामित्रों को नये अवतार में पदास्थापित किया जा सकता हैं और यह सब पूरी प्रक्रिया 30 सितम्बर तक होना प्रस्तावित हैं, बेसिक शिक्षक शिक्षक नियमावली -1981 में सम्मिलित होने के पश्चात असली जामा पहनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग, उ. प्र. शासन अपना शासनादेश जारी करेगा, तब पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्र अपने नये अवतार में प्रदेश के परिषदीय अपने मूल विद्यालय मे पदासीन होगें, उक्त पूरी प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत तक होना सम्भावित हैं.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts