Random Posts

गरीबी से तंग शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत

आगरा। थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकरवार निवासी शिक्षामित्र को चार महीने से वेतन न मिलने के कारण रविवार सुबह हार्ट अटैक आ गया। परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए।
जहां पर सोमवार शाम को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षामित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

यहां का मामला
नगला सिकरवार निवासी सत्यवीर पुत्र कुमरजी शिक्षमित्र था। उसकी तैनाती ब्लॉक फतेहाबाद के गांव रिहावली के प्राथमिक विद्यालय में थी। उसकी पत्नी निर्मला देवी पास में स्थित गांव कराहरा में काॅस्मेटिक की दुकान चलाती है। रविवार सुबह दस बजे वह दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वे गिर गए। इस पर पत्नी के होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए आगरा ले गए। उसकी गम्भीर अवस्था को देखकर उन्हें तीन अस्पतालों में से निकाल दिया। इसके बाद परिजनों ने शिक्षामित्र को नामनेर पर स्थित एसआर हाॅस्पीटल में भर्ती कर दिया। जहां पर सोमवार शाम6 बजे शिक्षामित्र की मौत हो गई।


परिवार में मचा कोहराम
शिक्षमित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया है कि उसे चार महीने से मानदेय नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा था। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके पास तीन बच्चे हैं, जिनमें विशवेन्द्र 17 साल, काजल 15 साल और अभिषेक 12 साल हैं। पिता की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week