395 शिक्षा मित्रों की उनके मूल पदों पर तैनाती , शिक्षा मित्रों को जल्द से जल्द ड्यूटी शुरू करने का निर्देश

जासं, चंदौली : लंबे इंतजार के बाद पहले चरण में 395 शिक्षा मित्रों की उनके मूल पदों पर तैनाती हो गई। इसके लिए उन्हें विद्यालय चयन का भी मौका दिया गया था। बीएसए भोलेंद्र प्रताप ¨सह ने शिक्षा मित्रों को जल्द से जल्द ड्यूटी शुरू करने का निर्देश दिया है।


नौ ब्लाक में 1634 शिक्षामित्र कार्य कार्यरत हैं। इसमें 1418 शिक्षामित्रों को सपा सरकार में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया था। लेकिन मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन रहा। 25 जुलाई 17 को न्यायालय ने इनके समायोजन को रद्द कर दिया था। इससे 1418 शिक्षामित्र शिक्षामित्र के पद पर वापस हो गए थे। चूंकि समायोजन में इन शिक्षामित्रों को जनपद के भिन्न-भिन्न ब्लॉकों में तैनाती मिली थी इससे इन शिक्षा मित्रों के घरों से दूरी ज्यादा थी। शिक्षक पद से समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र अपने मूल पदों पर लौटने की मांग कर रहे थे।