संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा परिषद के रिक्त विद्यालयों में
सरप्लस शिक्षकों का समायोजन होना है। रविवार को विकास भवन में शिक्षकों को
बुलाया गया। सर प्लस शिक्षकों की सूची में खामी होने पर पूरे दिन विकास भवन
पर हंगामा होता रहा।
शिक्षक संगठनों ने भी खामियों का जमकर विरोध किया।
दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिक्षक शांत हुए मगर
समायोजन नहीं हो सका।
सुबह दस बजे ही विकल्प भरने के लिए सर प्लस शिक्षक विकास भवन पर पहुंच
गए। विभागीय अधिकारियों ने जैसे ही शिक्षकों व रिक्त विद्यालयों की सूची
चस्पा की तो उसे देखते ही विरोध शुरू हो गया। शिक्षकों का आरोप था कि
प्राथमिक विद्यालयों में दो शिक्षामित्र ही रह सकते हैं, लेकिन तीन से चार
शिक्षामित्रों की तैनाती कर दी गई है। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी आपत्ति
बीएसए हरीशचंद्र को दे दी। इधर, काउंस¨लग शुरू होने से पहले ही शिक्षकों ने
नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब चार घंटे तक विकास भवन परिसर में
हंगामा होता रहा। शिक्षक संगठनों ने काउंस¨लग को स्थगित करने के बाबत
ज्ञापन बीएसए को दिए। करीब तीन बजे परियोजना निदेशक चंद्रशेखर शुक्ला व
एसडीएम सदर अरुण कुमार विकास भवन पहुंचे। काफी देर तक मी¨टग चलने के बाद भी
जब कोई नतीजा नहीं निकला तो खुद जिलाधिकारी डॉ. रमाशंकर मौर्य को दखल देना
पड़ा। शिक्षक नेताओं ने अपनी बात डीएम के समक्ष रखी।
वर्जन-
सर प्लस शिक्षकों का समायोजन रविवार तक करके शासन को रिपोर्ट भेजी जानी
थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब सचिव को पत्र लिखकर अगली तिथि मांगी जाएगी।
वहां से तिथि निर्धारित होने के बाद ही समायोजन हो सकेगा।
-हरीशचंद्र, बीएसए, हाथरस।
0 Comments