बीपीएससी परीक्षा में नीलम श्वेता को मिली सफलता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी बनीं

जिले के पचरुखी प्रखंड के नवादा गांव की बहू ने एक बार फिर बीपीएससी में सफल होकर जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ है।
नवादा गांव के इंजीनियर रामनाथ यादव व शिक्षिका कांति देवी की पुत्र वधू ने 56वें व 59वें बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पुत्र वधू नीलम श्वेता पटना मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट है। अभी फिलहाल वह पटना में सचिवालय सहायक के रूप में सूचना एवम जनसंपर्क विभाग पटना में पदस्थापित है। इसके पति चंद्र शेखर ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास कर जिला प्रोबेशन पदाधिकारी झारखंड के गिरिडीह में पदस्थापित हैं। साथ ही रामनाथ यादव के दूसरे पुत्र विद्याभूषण आईएएस अधिकारी हैं व उनकी दूसरी पुत्र वधू आईपीएस अधिकारी है, जो फिलहाल लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि इनके चचेरे भाई विद्यासागर सुपौल जिले में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं।

नीलम श्वेता।

अरुणोदय को मिला 120 वां रैंक

सीवान| जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा गांव निवासी दिनेश पाण्डेय के पुत्र अरुणोदय पाण्डेय का चयन विजिलेंस डीएसपी के पद पर हुआ है। जारी हुए बीपीएससी के परिणाम में उनका रैंक 120 वां है। अरुणोदय पांडेय का जीवन का सफर शिक्षामित्र से शुरू होते हुए हाई स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय से विजिलेंस डीएसपी तक पहुंचा है।