असिस्टेंट प्रोफेसर चयन की नवंबर में लिखित परीक्षा होगी चुनौतीपूर्ण

इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती के लिए उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानि यूपीएचईएससी से नवंबर में प्रस्तावित लिखित परीक्षा हो पाना मुश्किल है।
यूपीएचईएससी के पास अभी केंद्रों की व्यवस्था नहीं है। नवंबर में उप्र लोक सेवा आयोग से प्रस्तावित दो परीक्षाएं भी इसमें बाधा बनेंगी। यह भी चुनौती होगी कि परीक्षा अन्य राज्यों की परीक्षाओं की तारीखों से टकराने न पाएं।1इस बार विज्ञापन 46 के तहत लिखित परीक्षा कराई भी तो इसमें कानपुर विवि का सहयोग लिया। विज्ञापन 47 के तहत 1150 पदों पर लिखित परीक्षा अब यूपीएचईएससी स्वयं कराएगा। परीक्षा दो नवंबर में प्रस्तावित है। सितंबर या अक्टूबर में मांग पत्र विभिन्न जिलों में भेजे जाएंगे। यूपीएचईएससी का कहना है कि नवंबर में ही लिखित परीक्षा कराने की पूरी कोशिश है। अभी ढाई महीने का समय है। लगभग एक माह पहले परीक्षा केंद्रों की मांग की जाएगी। अध्यक्ष के पास लिखित परीक्षा कराने का अनुभव है। लेकिन, अन्य राज्यों व यूपीपीएससी से होने वाली परीक्षाएं टकराने की आशंका है।