विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 25 और 28 नवंबर को, देखें महत्वपूर्ण तिथियाँ

लखनऊ : विद्यार्थियों में विज्ञान, तकनीक और गणित विषयों के प्रति रुझान पैदा करने और विज्ञान के विकास में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से उन्हें परिचित कराने के लिए 25 और 28 नवंबर को पूरे देश में
विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। किसी भी बोर्ड और किसी भी माध्यम से कक्षा छह से 11 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।1विद्यार्थी विज्ञान मंथन के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा की दो तारीखों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 50 प्रश्न संबंधित कक्षा के विज्ञान और गणित पाठ्यक्रम से होंगे। 20 प्रश्न भारत का विश्व में योगदान विषय से होंगे। 20 प्रश्न भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और प्रसिद्ध भौतिशास्त्री प्रो.मेघनाद साहा के जीवन वृतांत और वैज्ञानिक कार्यो पर आधारित होंगे। वहीं 10 प्रश्न तर्कशक्ति पर आधारित होंगे। पंजीकृत विद्यार्थियों को विद्यार्थी विज्ञान मंथन की तैयारी के लिए दो पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनमें से पहली पुस्तक श्रीनिवास रामानुजन और प्रो.मेघनाद साहा के जीवन वृतान्त पर आधारित है। दूसरी पुस्तक विज्ञान में भारत का योगदान परंपरा से आधुनिकता तक पर केंद्रित है। विद्यार्थी इन पुस्तकों को वेबसाइटसे निश्शुल्क डाउनलोड करके तैयारी कर सकते हैं।1विद्यार्थी विज्ञान मंथन में छात्र वेबसाइट  पर खुद या अपने विद्यालय के विज्ञान समन्वयक की सहायता से पंजीकरण कर सकते हैं। छात्र का प्रोफाइल पेज ही उसका हॉल टिकट होगा। अधिक जानकारी के लिए स्टेट कोऑर्डिनेटर के हेल्पलाइन नंबर 9839110707 पर संपर्क कर सकते हैं।