Breaking Posts

Top Post Ad

विद्यालय अावंटन की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल से मिले शिक्षामित्र

लखनऊ, 20 अगस्त (उदयपुर किरण). शिक्षामित्रों को विद्यालय आंवटन कराने की मांग को लेकर सोमवार को संयुक्त सक्रिय शिक्षा मित्र समिति के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल से मुलाकात की.
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि अगर शिक्षा मित्रों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वह भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे.
मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्रों को छात्रों की संख्या के अनुपात में स्कूलों में वापस भेजा जा रहा है. इसलिए बेसिक शिक्षा मंत्री से मांग की गई है कि सभी शिक्षा मित्रों को स्कूलों में भेजा जाए. इस मौके पर पदाधिकारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है.

पदाधिकारियों ने मूल विद्यालय आवंटन में आ रहीं समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग उठाई है.

No comments:

Post a Comment

Facebook