Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को 68500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी होने को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल, अभ्‍यर्थी सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने समझाने और हटाने के बावजूद न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से खदेड़ा।

इससे पहले भारी संख्या में अभ्यर्थी एससीआरटी पर इकट्ठे होकर सुन्दरकांड का पाठ कर भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि सभी इलिजिबल अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में हो। मगर, ये बात शायद प्रशासन को रास नहीं आई। आदेश होने के बाद भी बैठे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाना शुरू दिया और वहां से हटने के लिए 15 मिनट का वक्त दिया गया।
मगर, अभ्यर्थी टस से मस होने को भी तैयार नहीं हुए, जिसपर पुलिस और अभ्यर्थियों में काफी कहासुनी हो हुई। उसके बाद जब अभ्‍यर्थी अपनी जगह से नहीं हटे तो उन्‍हें पुलिस ने बलपूर्वक वहां से हटाकर ईको गार्डन भेजा गया। इस दौरान कुछ विद्यार्थी बेहोश हुए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts