Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सी डी ऑनलाइन हो रही है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 29/01/2015

अभी-अभी लखनऊ टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है की सीडी ऑनलाइन हो रही है |
लखनऊ टीम द्वारा २७ को एससीईआरटी पर दिए गए धरने और बातचीत का फल आपके सामने है परन्तु कुछ बातें कहूँगा जो अटपटी है :

१) मेरे पास फर्जियों के सुबूत अधा हैं जिन्हे मैं उत्तर-प्रदेश शासन के पास नहीं सीधे माननीय उच्चतम न्यायालय में उठाऊंगा क्यूंकि ऊपर से नीचे उत्तर-प्रदेश में सब कौन हैं , क्या है आपको पता है |
२) माननीय उच्चतम न्यायालय में लगायी गयी मेरी फाइल की कॉपी, वकालतनामा दुर्गेश भाई के साथ लिंगम सर से ले ली है और दुर्गेश भाई ३ घंटे लिंगम सर के साथ रहे हैं और हुई बात-चीत के अंश आपको ३ तारीख को बताएँगे |
३) अब बात करते हैं मुद्दे की यह सीडी कौन सी ऑनलाइन हो रही है, ये देखने वाली बात होगी क्यूंकि कुछ दस्तावेज जो हाई-कोर्ट में लगे हुए हैं उनसे कुछ भिन्न जानकारी हैं मेरे पास और आने वाले समय में सबकुछ क्लियर कर भी दूंगा आपको |
४) कुछ लोग विधिक जानकरी के अभाव में ऐसे कदम बताकर आपको गुमराह कर रहे हैं कि हम ये कर देंगे वो कर देंगे तो मीटिंग में सबकुछ दिखाएंगे कि अक्कोर्डिंग टू लॉ होना क्या है ?

संगठित रहिये , खुद को पहचानिये , आपको स्वयं लड़ना है |
जो फॉर्मेट दिया है उसे भरकर लाइए और आपको वहीँ दिखा देंगे कि उसका क्या काम है ?
बाकी जानकारी बाद में आधिकारिक पुष्टि होने दें सीडी ऑनलाइन होने की अभी |
नकरात्मकताओं से दूर रहे , सकरात्मक रुख अपनाएं , बस इतना ही कहूँगा , विरोधी विरोध करेंगे और काम करने वाले काम कर रहे हैं |
"जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts