बेसिक शिक्षकों का धरना समाप्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षकों का धरना समाप्त
जुलूस निकाल गांधी प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध
मांग पूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
संवाद सूत्र, लखनऊ : मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान देने सहित अपनी कई मांगों को लेकर बेसिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया। बुधवार को शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला स्थल से गांधी प्रतिमा तक पैदल जुलूस निकाल अपना विरोध जताया। शिक्षकों ने जल्द मांग पूरी न होने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी।

उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के आह्वान पर धरना स्थल पर शिक्षकों ने धरना दिया। पूरे दिन लक्ष्मण मेला स्थल पर डटे रहने के बाद शाम को प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला। लक्ष्मण मेला स्थल से प्रदर्शनकारियों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा की तरफ कूच किया। रास्ते भर सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शनकारी गांधी प्रतिमा पहुंचें, जहां उन्होंने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। शिक्षकों ने जल्द ही अपनी मांगों को पूरा न होने की दशा में एकजुट होकर आंदोल की चेतावनी दी।

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि सपा ने जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों को अनुदान देने व वर्ष 2005 से पूर्व के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। कोषाध्यक्ष सहजानंद सिंह ने वर्ष 2006 के शेष करीब 600 शिक्षकों व कर्मचारियों की वेतन अनुमन्यता जारी करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री भृगुनाथ सिंह ने कहा कि त्रिभाषीय अनुदान की योजना को बहाल किया जाए। उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। शिक्षकों ने नारेबाजी कर और मोमबत्ती जलाकर अपनी बात रखी और विरोध प्रदर्शन किया। धरने में सुरेश चंद्र यादव, राम आसरे पांडेय, महेंद्र बाजपेयी, शिव मोहन सिंह व रामपाल यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।मांगों को लेकर प्रदर्शन करते उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe