Breaking Posts

Top Post Ad

42 और फर्जी स्कूलों को नोटिस
विद्यालय बंद न किया तो हर रोज देना होगा
10 हजार रुपये जुर्माना
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के नगर क्षेत्र में बगैर मान्यता चलने वाले 42 और फर्जी स्कूलों को शुक्रवार को नोटिस किया गया। नगर क्षेत्र के जोन-3 के अंतर्गत आने वाले इन अमान्य स्कूलों को तुरंत स्कूल बंद करने के लिए कहा गया है।
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नोटिस मिलते ही विद्यालय का संचालन बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ 10 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगेगा। जुर्माने की राशि एक लाख रुपये हो जाने पर विद्यालय संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और भू राजस्व की तरह जुर्माने की वसूली की होगी। राजधानी के सभी बीईओ को बीएसए ने फर्जी स्कूलों की सूची देने के लिए कहा था। मलिहाबाद व गोसाईंगंज विकासखंड, नगर क्षेत्र के जोन-2 के बाद जोन तीन में फर्जी स्कूलों की सूची भी तैयार हो गई जिसके आधार पर नोटिस जारी किया गया है।
जोन-3 के इन विद्यालयों को जारी हुआ नोटिस
फातिमा स्कूल- कैंट रोड, यूनिक मांटेसरी-चारबाग, शिशु शिक्षा निकेतन पानदरीबा-चारबाग, सुभाष स्कूल-मवैया, महादेव मेमोरियल-मौलवीगंज, सनीवेल मांटेसरी-मौलवीगंज, सेंट सोफिया स्कूल-महिला कॉलेज के पीछे, चिल्ड्रेन स्कूल-मॉडल हाउस, रानी रसूलपुर-गोलागंज, न्यू कैरियर स्कूल-गोलागंज, मूनियर मैरी स्कूल-गोलागंज, चाइल्ड केयर-वजीरगंज, ग्रीन हाल वजीरगंज, वाणी विनायक स्कूल-रानीगंज, ब्रिलिएंट मांटेसरी स्कूल फतेहगंज गल्ला मंडी, गोल्डी मा. स्कूल-छितवापुर, जीजस एंड मेरी, न्यू गांधी पब्लिक स्कूल-छितवापुर, स्वामी विवेकानंद बाल विद्या मंदिर- जियामऊ, बृज ज्योति पब्लिक स्कूल-जियामऊ, अबेकस प. स्कूल-उदयगंज, अल्बर्ट मांटेसरी-उदयगंज, श्यामा चरण स्कूल, दीप पब्लिक-माल एवेन्यू, सरस्वती शिशु बालिका, बाल भारती स्कूल-हजरतगंज, गोविंद गौरव स्कूल-नरही, सरोज मॉडल स्कूल-नरही, महर्षि मंगल गिरी विद्या मंदिर, नवभारत विद्यालय जू. हा. स्कूल-वजीर हसन रोड, अमीकस अकादमी-वजीर हसन रोड, आचार्य नरेंद्र देव अकादमी, प्रो.केएन कौल शिक्षण संस्थान, शिड्यूल्ड मांटेसरी स्कूल-रवींद्र पल्ली, आदर्श विद्या मंदिर-बड़ी जुगौली, कुंज साइंन-डे स्कूल बड़ी जुगौली, गोल्डेन मांटेसरी स्कूल-अकबर नगर, जुबली मांटेसरी स्कूल-अकबर नगर, मदर टेरेसा स्कूल-चक्करपुरवा, प्रधान कांन्वेंट स्कूल-चक्कर पुरवा, आक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी भीखमपुर, ब्राइट कैंडल स्कूल-निशातगंज, केडी मांटेसरी स्कूल-निशातगंज, संजय गांधी मेमोरियल-संजय गांधीपुरम, रोज लैंड स्कूल-न्यू हैदराबाद।
अमान्य स्कूलों को बंद करने का दावा
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी के अनुसार शुभम पब्लिक स्कूल चांदपुर-महिलाबाद, जवाहर विद्यालय बालागंज के प्रबंधक ने विद्यालय बंद करने की सूचना दी है। ज्ञानदीप मा. स्कूल ईंटगांव में जूनियर हाईस्कूल बंद हो चुका है, प्राइमरी मान्यता है। परफेक्ट रेडियंस कुशमौरा की रिपोर्ट में अमान्य कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। राम सहाय स्मारक जेहटा व न्यू विजन एकेडमी गोसाईगंज नेे मान्यता को आवेदन किया गया है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook