ट्रेनिंग से गायब प्रशिक्षुओं का कटेगा मानदेय
बदायूं (ब्यूरो)। बीआरसी जगत पर चल रहे प्रशिक्षु शिक्षकों के तीन माह के सैद्धांतिक प्रशिक्षण का बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ प्रशिक्षुओं के नदारद मिलने पर नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे प्रशिक्षुओं का आज कामानदेय काटा जाएगा। इसकी रिपोर्ट डायट को भेजी जाएगी।
बीईओ विश्वकर्मा ने कहा कि हर प्रशिक्षु को चाहिए वह पूर्णमनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंतभी वह सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी नौकरी में जाने से पहले ट्रेनिंग का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसलिए प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग में सिखाई जाने वाली हर चीज पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कुछ प्रशिक्षुओं से सवाल भी किए। बीईओ ने बाल केंद्रित शिक्षा और शिक्षक केंद्रित शिक्षा में क्या अंतर है इस बारे में बताया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा की नवीन विद्याओं के संबंध में प्रशिक्षुओं से सवाल किए।
प्रशिक्षक डॉ.पंकज शर्मा, सुभाष चंद्र, सीमा यादव ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया।बीईओ से मानदेय की मांग कीट्रेनिंग पा रहे कई प्रशिक्षु शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी से मानदेय दिलाए जाने की मांग की।
कहा कि मानदेय न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं ।
कहा कि मानदेय न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं ।