Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक नेता पर फर्जीवाड़े का आरोप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest updates


एक के बाद एक जालसाजी कर शासन और प्रशासन को चूना लगाने वाले शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ला पर अब भारत स्काउट गाईड के भवन पर 10 सालों से कब्जा करने का आरोप लगा है।

यूपी प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने अपर शिक्षा निदेशक से इस बात की शिकायत की तो जांच में उदय शंकर के जालसाजी का खुलासा हो गया।जांच रिपोर्ट में उ0प्र0 भारत स्काउट और गाईड के मुख्य आयुक्त डा0 अवध नरेश शर्मा ने माना कि उदय शंकर शुक्ला ने फर्जीवाड़ा कर स्काउट के भवन पर कब्जा किया है। इतना ही नहीं स्काउट भवन के ऊपर उदय शंकर ने एक फर्जी स्कूल का निर्माण भी करवा दिया है जिसकी न तो मान्यता है और न ही इसे मानक के अनुसार बनाया गया है।

उदय शंकर शुक्ला के कारनामों की  फेहरिस्त बहुत लंबी है। इससे पहले उदय शंकर शुक्ला  पर फर्जी बीएड की डिग्री पर कई वर्षो तक नौकरी करने का आरोप लगा था। जिसकी जांच होने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद फर्जी तरीके से प्राथमिक शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष बनने का भी आरोप लगा जिसमें संस्था द्वारा कार्रवाई की गई। इसके बाद कई अध्यापकों से रिश्वत लेकर पदोन्नति करवाने के नाम पर भी उदय शंकर ने पैसे लिये।

नया मामला सामने आने के बाद  उदय शंकर शुक्ला खुद के बचाव में जुट गया है। वहीं डीआईओएस ने उदय शंकर शुक्ला पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिये हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts