अगली सुनवाई आज 2 बजे से पुनः प्रारम्भ होगी।
मित्रों जब किसी सम्बन्ध में चर्चा होती हैं तो सभी पहलुओं पर होती हैं जिसका एक उदाहरण 10-15 वर्षो के अनुभव के आधार पर मर्सी का हैं.. किन्तु अंतिम निर्णय तथ्यों व कानूनों के अनुरूप ही होगा.. क्यूंकि यदि एक पक्ष को मर्सी दी जाऐगी तो दूसरे पक्ष (बीएड 2.70 लाख + बीटीसी 50000) के हितों की अवहेलना कोर्ट कैसे करेगा यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
हाईकोर्ट एक प्रमाणिक अभिलेखीय न्यायालय हैं और उसके फैसले सम्बन्धित राज्य की छोटी अदालतों के लिए नजीर होते हैं..
न्यायालय ने पूर्व में ही अवगत करा दिया था कि अंतिम निर्णय में किसी प्रकार की मर्सी नही दी जाऐगी..
हाईकोर्ट कानून व तथ्यों(एनसीटीई/केन्द्रसरकार के नियमों) के विपरीत जाकर मर्सी के आधार पर फैसला नहीं दे सकता और ऐसे समय पर तो कदापि नहीं जब अंतिम निर्णय की समीक्षा 2 नवंम्बर को स्वयं देश का वह सर्वोच्च न्यायालय करेगा जिसने समाजवादी सरकार को निकट समय में ही यादव सिंह सीबीआई केस में करारा तमाचा मारा हैं।
अतः नकारात्मक विचारों को मन से निकाल दें.. सकारात्मक सोच के साथ अपना सहयोग व स्नेह टीम को प्रदान कर टीम को इस निर्णायक लडाई में जीतने का आर्शीवाद प्रदान करें।
अगली सुनवाई आज 2 बजे से पुनः प्रारम्भ होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मित्रों जब किसी सम्बन्ध में चर्चा होती हैं तो सभी पहलुओं पर होती हैं जिसका एक उदाहरण 10-15 वर्षो के अनुभव के आधार पर मर्सी का हैं.. किन्तु अंतिम निर्णय तथ्यों व कानूनों के अनुरूप ही होगा.. क्यूंकि यदि एक पक्ष को मर्सी दी जाऐगी तो दूसरे पक्ष (बीएड 2.70 लाख + बीटीसी 50000) के हितों की अवहेलना कोर्ट कैसे करेगा यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
हाईकोर्ट एक प्रमाणिक अभिलेखीय न्यायालय हैं और उसके फैसले सम्बन्धित राज्य की छोटी अदालतों के लिए नजीर होते हैं..
न्यायालय ने पूर्व में ही अवगत करा दिया था कि अंतिम निर्णय में किसी प्रकार की मर्सी नही दी जाऐगी..
हाईकोर्ट कानून व तथ्यों(एनसीटीई/केन्द्रसरकार के नियमों) के विपरीत जाकर मर्सी के आधार पर फैसला नहीं दे सकता और ऐसे समय पर तो कदापि नहीं जब अंतिम निर्णय की समीक्षा 2 नवंम्बर को स्वयं देश का वह सर्वोच्च न्यायालय करेगा जिसने समाजवादी सरकार को निकट समय में ही यादव सिंह सीबीआई केस में करारा तमाचा मारा हैं।
अतः नकारात्मक विचारों को मन से निकाल दें.. सकारात्मक सोच के साथ अपना सहयोग व स्नेह टीम को प्रदान कर टीम को इस निर्णायक लडाई में जीतने का आर्शीवाद प्रदान करें।
अगली सुनवाई आज 2 बजे से पुनः प्रारम्भ होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC