शिक्षा मित्रों को निराश नहीं होने की जरूरत नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शिक्षा मित्रों को निराश नहीं होने की जरूरत नहीं है। उनके भविष्य पर सरकार विचार कर रही है। कानून के दायरे उनकी हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षामित्रों को समायोजित करने का वादा निभाया था, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।
ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री अखिलेश ने ये बातें कहीं। कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी देने की मंशा से ही समायोजन किया गया था। हाईकोर्ट ने उसे रद कर दिया। समाजवादी सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करती है। अगर दूसरे राज्य में बिना टीईटी पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया है तो उन नियमों को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपील की कि शिक्षामित्रों को आंदोलन खत्म करना चाहिए, निराशाजनक कदम उठाने से बाज आना चाहिए।

ध्यान रहे, शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। इसके बाद से शिक्षामित्रों ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है। आहत होकर कुछ ने तो आत्महत्या कर ली। कई प्राइमरी स्कूलों में तालाबंदी हो गई है। बवाल के चलते कुछ शिक्षक स्कूलों के गेट में ताला जड़कर भाग खड़े हुए हैं। अब शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान प्रदर्शन की चेतावनी दी रखी है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC