शिक्षा मित्रों ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजन रद्द होने पर शिक्षा मित्रों ने भरी हुंकार : शिक्षा मित्रों ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की 
मुरादाबाद : हाईकोर्ट द्वारा सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को अवैध करार दिए जाने पर शिक्षा मित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अम्बेडकर पार्क में धरना दिया तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित था जिसे एसडीएम को दिया गया।
प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में शिक्षा मित्रों की जुटान अम्बेडकर पार्क में होने लगी। स्कूल में हस्ताक्षर बनाकर धरना स्थल पर पहुंचे शिक्षा मित्रों ने आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय किया गया है। पूर्व के वर्षो में शिक्षा मित्रों को बेहतर शिक्षण के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
महज 3500 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर ये कई सालों से पढाते चले आए। कुछ बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों ने रिट दाखिल कर दी जिस पर यह फैसला आया। यह पूरी तरह गलत है। शिक्षा मित्रों ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस दौरान अखिल भारतीय शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जयविंद पांडेय, आदेश कुमार, वेलफेयर के अध्यक्ष अर्जुन कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC