Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Good News निचली नौकरी में साक्षात्कार नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुरुप निचले (लोअर) ग्रेड की नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने के लिए केंद्र सरकार का प्लान तैयार हो गया है। इस संबंध में सचिवों की समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में निचले ग्रेड की नौकरियों में साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की अनुशंसा की गई है
। पहले चरण में एसएससी के ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत होने वाली भर्ती में साक्षात्कार से छूट दी जाएगी। इसे जल्द लागू किया जा सकता है। दूसरे चरण में बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में होने वाली भर्तियों में छूट दी जाएगी। जनवरी तक निचले ग्रेड की सभी नौकरियों से साक्षात्कार खत्म कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को निचले ग्रेड की नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का ऐलान किया था। इस संबंध में सभी विभागों को ब्योरा एकत्र करके जल्द से जल्द पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में इस योजना को अमल में लाने का प्रारूप तैयार किया गया है। कैबिनेट सचिवालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, निचले ग्रेड की नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के मौजूदा योग्यता के मानकों में छेड़छाड़ नहीं होगी। यानी अगर किसी नौकरी के लिए स्नातक की योग्यता है, तो वह बनी रहेगी। केवल साक्षात्कार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार की नौकरियों में ही इसे लागू किया जाएगा। सभी विभाग ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाएंगे। ऑनलाइन स्क्रीनिंग करके मेरिट सूची भी ऑनलाइन ही जारी होगी, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं हो। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार,पीएमओ जल्द ही पूरे प्लान को जांच-परख कर नई भर्तियों के लिए साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म करने का ऐलान कर सकता है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates