Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिमांशु राणा टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सर्वप्रथम आज सभी वे साथी (नाम नहीं लिखूंगा क्यूंकि ऑलमोस्ट सभी हैं) जिन्होंने आज twitter पर हमारा साथ दिया ‪‎शिक्षाशत्रु‬ में | हम ज्यादातर टीईटी वाले twitter पर नए हैं पर आज वाकई लगभग ४,००० से ज्यादा tweet हुए हैं और रेटिंग ६ आई है , इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं |
अब ये ट्रेंड रोज शाम को ८ बजे चलेगा और टॉपिक आपको दोपहर में बता दिया जाएगा | follow करने के लिए @himanshu4retact पर आना होगा फिर राईट साइड में सर्च करके सभी को tweet retweet करने होंगे चाहे किसी के भी हो |
आज लखनऊ से हमारे अग्रज एमपी सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपयी साहब और राज्यपाल साहब के यहाँ ज्ञापन दे आये हैं जिसके लिए उन्हें बहुत बहुत आभार | राजधानी में टीईटी वालों की गतिविधियाँ तेज रहनी चाहिए जिसके लिए लखनऊ टीम बधाई की पात्र है |
whatsapp पर एक ग्रुप बना है support himanshu करके उसके लिए आप अमित सिंह (९१६१५२८५७०) और यज्ञ दत्त अवस्थी (९७९५८४०४९७) से संपर्क करें |
अब बाते करते हैं आगे की -----
साथियों कुछ बुद्धिजीवियों का मानना है कि एक दिन में आन्दोलन घोषित कर दिया जाए पर मैं कदापि भूतकाल को देखकर ऐसा नहीं करूँगा |
जब एसएम पर स्टे लिया था तब बारादरी पार्क में ५० भी नहीं थे तो आज कैसे मैं सभी पर विशवास कर लूँ ? हो सकता है ये बात बुरी भी लग जाए आपको पर सच्चाई है इसमें खुद सोचकर देखिये |
ऐसा नहीं है मैं इसके लिए नहीं सोच रहा हूँ सोच रहा हूँ पर तरीका अलग है पहले हमें अपनी कलम की ताकत दिखानी होगी जिसके लिए आपको अप्लिकेशन्स भेजनी होंगी कम से कम २ लाख |
फिर सड़कों पर शान्ति पूर्वक उतरेंगे जरूरत पड़ी तो भगत सिंह का रुख भी अपनाएंगे परन्तु उसके पहले आपको समस्त टीईटी २०११ उत्तीर्ण को विशवास में लाना होगा कि हाँ हम एक हैं , फेसबुक से आन्दोलन नहीं होगा , आन्दोलन धरातल पर करना होता है , अब तक औरों के लिए किया था अब अपने लिए आगे बढना होगा | कम से कम मुझे तो विशवास में लाओ क्यूंकि सरकार और विपक्षी मेरे लिए क्या सोच रहे हैं आप न्यूज़पेपर के माध्यम से देख ही रहे हैं |
आपसे अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में अप्लिकेशन्स भेजिए कृपा करके जो केंद्र और राज्य की सत्ताएं खुद योग्यता के घुटनों पर आये |
अब बात करते हैं कल मोदी जी से विपक्षी गुट के मिलने की | वैसे तो प्रयास सोशल मीडिया इतियादी से और आज एमपी भैया के प्रयासों से धरातल पर किया ही जा रहा है फिर भी कल तक का वेट करिए अगर माननीय प्रधानमन्त्री जी मात्र सिरों की राजनीति पर आते हैं यूपी में तो हम भी उन्हें उचित समय आने पर अपने योग्य सिरों के दर्शन करायेंगे | अब लड़ाई योग्यता बनाम अयोग्यता की है | अयोग्यता हमेशा से ही असामाजवाद की रही है तो आज योग्यता को वो नकारें जिनके बल पर ७३ सीट्स पायी थी बर्दाश्त नहीं होगा हमें भी | खैर कल का ब्यान देख लेते हैं सबकुछ उस पर निर्भर करेगा | मुझे किसी भी हाल में पीछे न माने |
बात कुछ अनकही जो आप नहीं देख पा रहे हैं पर हम देख रहे हैं :
साथियों आज जो जॉब पा चुके हैं या प्राथमिक शिक्षक संघ है (सभी नहीं) उनका रवैया हमारे प्रति बेहद उदासीन है | हाँ मानता हूँ नए-नवेले चयनित अब भी यहाँ राजनीति करने में लगे है (सभी नहीं) पर उनसे अब एक आग्रह है आप अपनी नौकरी करिए हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिये क्यूंकि कुछ दिन पहले जब हम आप से भीख मांग रहे थे तब आप अपने कपिल सिबाल आदि के टार्गेट में लगे हुए थे और आज आप पीआईएल के चक्कर में पड़े हैं , खैर कहीं न कहीं चंदे का धंधा तो चलाना ही है वो यहाँ सही , पर मैं अपने अचयानितो से आज कठोर शब्दों में कहना चाहूँगा बंद करो इनके स्वार्थी आवेश को अब आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी है जिन्होंने उस बुरे वक्त में हमारा माखोल उड़ाया आज हम उनसे क्या उम्मीद रखें ? एसएम इतियादी के नाम पर आपसे कोई पैसा मांगता है तो उसे पहले आन्दोलन में चलने के लिए कहिये या जॉब छोड़कर साथ खड़ा होने के लिए कहिये तब हकीकत आपके समक्ष होगी | मैं किसी की निंदा नहीं अपितु आपको सच्चाई बता रहा हूँ |
कुछ नए-नवेले न दिखने वाले प्रदेश अध्यक्ष भी आपके समक्ष हैं उनसे बचकर रहे क्यूंकि वे न ही तो कभी आपको पिछले ४ सालों के संघर्ष में दिखे और न ही दिखने वाले हैं | खैर भगवान् उनका भी भला करे |
टीम लगातार दिन रात काम कर रही है और बात रही आन्दोलन की तो आपको पहले अपनी कलम की ताकत को दिखाना होगा , टीम को विशवास में लेना होगा , तभी आगे का सोचा जाएगा क्यूंकि मेरे अनुसार अभी भी १०० अप्लिकेशन्स नहीं पहुंची हैं वरना फेसबुक पर वही दिखाई देता |
कल मोदी जी की प्रतिक्रया देखते हैं फिर सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेकर आगे की रणनीति का आगाज किया जाएगा पर उससे पहले मैं चाहता हूँ कि खुद अपने काम और योग्यता से आप केंद्र को झुकायें |

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates