आज से शिक्षण कार्य ठप करेंगे प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों का सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर धरना मंगलवार को भी जारी रहा। प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में काम कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक दो दिन के धरने के बाद अब बुधवार से शिक्षण कार्य ठप कर देंगे।
पहले दो दिन के धरने के दौरान विद्यालयों में अवकाश होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हुआ। अब बुधवार से विद्यालय खुल जाने के बाद प्रदेश भर में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।

धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग थी कि छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर लिए जाने के बाद उनको प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति दी जाए। दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि घोषित की जाए। प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि का मानदेय भुगतान करवाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर की ओर से बर्खास्त प्रशिक्षु शिक्षक शिवकुमार पाठक की बहाली के हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उनको बहाल करने का आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति के लिए आदेश जारी होेने तक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अपना धरना जारी रखने का फैसला किया है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news