सरकार मौलिक नियुक्ति में कर रही जान-बूझकरदेरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

31 अक्तूबर तक नियुक्ति पत्र का आदेश नहीं जारी होने तक धरना रहेगा जारी - शिव कुमार पाठक
आरोप लगाया कि सरकार इनकी मौलिक नियुक्ति में जान-बूझकरदेरी कर रही है ताकि वे 15 हजार सहायक अध्यापकों से वरिष्ठता में नीचे हो जाए। बढ़ते दबाव के बीच सचिव संजय सिन्हा ने खुद भीड़ के बीच जाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रशिक्षुओं ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया।
धरने की अगुवाई कर रहे शिव कुमार पाठक का कहना है कि 31 अक्तूबर तक नियुक्ति पत्र का आदेश नहीं जारी होने तक धरना जारी रहेगा। विभिन्न जिलों से प्रशिक्षुओं के आने का सिलसिला जारी है। एसके पाठक की बहाली पर बहसप्रशिक्षु शिक्षकों की अगुवाई कर रहे शिव कुमार पाठक की बहाली को लेकर भी खूब बहस हुई। प्रदर्शनकारी हाईकोर्ट से स्थगनादेश मिलने के बाद सुल्तानपुर बीएसए को बहाली आदेश देने की मांग सचिव से कर रहे थे। लेकिन सचिव ने हाईकोर्ट के मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। सचिव का कहना था कि प्रशिक्षु शिक्षकों के ऐसे प्रकरण की उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC