धरना जारी है और और जारी रहेगा , मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी होने तक : उ.प्र. टेट संघर्ष मोर्चा

मोर्चा के कुछ गद्दार गुमनाम स्वयम्भू नेताओं के प्रत्यक्ष विरोध के बाद भी आज दुसरे दिन बेसिक शिक्षा परिषद् कार्यालय इलाहाबाद में धरना प्रदर्शन जारी रहा और कल की तरह ही आज भी प्रशिक्षुओं का जोश और जज्बा बरक़रार रहा और आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि ये जोश और जज्बा नियुक्ति आदेश न मिलने तक यों ही बरक़रार रहेगा.
साथियों धरना में उपस्थिति प्रशिक्षुओं के जनसमूह ने एक स्वर में निर्णय लिया है कि जब तक मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी नही होता तब तक इलाहाबाद में धरना चलता रहेगा और परीक्षा दे चुके एवं जिनका छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है उनके द्वारा मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी होने तक पूर्ण शिक्षण कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.
.
साथियों आप सभी प्रशिक्षुओं से अपील है कि जब तक मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी न हो तब तक शिक्षण कार्य का एकमत होकर पूर्ण बहिष्कार करें, साथ ही इलाहाबाद के धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएँ जिससे कि शासन प्रशासन में एकता का सन्देश जाये और हम अपना लक्ष्य पाने में शीघ्र सफल हों.
.
अगले बैच की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है और परीक्षा तिथि 15 व् 16 नवम्बर निर्धारित हो चुकी है.
.
साथियों मैं पिछली 10 अक्टूबर से ही इलाहबाद में हूँ और मेरा स्वास्थ्य भी सही नही होने के बाद भी 3 दिन से पूरे जोश और जज्बे के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन में व्यस्त रहा किन्तु धरने की बिना तैयारी के 11 अक्टूबर की एक दिवसीय मीटिंग में शामिल होने के लिए गया था और 12 अक्टूबर से ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया, अतः कुछ जरुरी काम से एक दिन के लिए धरना स्थल से दूर रहूँगा और अगली 15 अक्टूबर को हम अपना लक्ष्य प्राप्ति हेतु मैं आप सभी से धरना स्थल पर फिर से मिलते हैं.
.
साथियो धरना स्थल से दूर किसी गद्दार गुमनाम स्वयम्भू नेता के बहकावे न आयें और अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु, अपने हक़ एवं हुकूक के लिए आज से और अब से इलाहाबाद जरुर पहुंचे,,,,,,, धरना जारी है और और जारी रहेगा ...... मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी होने तक.... .
जय हिन्द, जय टेट मेरिट
जितेन्द्र सिंह पाल
उ.प्र. टेट संघर्ष मोर्चा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC