Army Recruitment : सेना भर्ती में शामिल होंगे 40 हजार युवा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यातायात सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश 19 वाराणसी : छावनी क्षेत्र में आगामी चार अप्रैल से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली में छह जिलों के करीब 40 हजार युवा शामिल होंगे।
जिलाधिकारी राजमणि यादव ने रणबाकुरे स्टेडियम मैदान पर होने वाली सेना भर्ती रैली के संबंध में रायफल क्लब सभागार में बैठक के दौरान मंगलवार को सुरक्षा एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं का सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।


बताया कि भर्ती रैली में वाराणसी के 7500, चंदौली के 6500, जौनपुर के 12000 तथा मीरजापुर के 4500 व भदोही के 3500 सहित कुल 40 हजार युवा सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक्निकल नर्सिग/पशु सहायक, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिये शामिल होगें। जिलाधिकारी ने जलकल विभाग को मौके पर पेयजल के लिए सात टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। एसपी यातायात को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को अभ्यर्थियों को गंतव्य तक जाने व वापस आने के लिए प्र्याप्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को मौके पर साफ-सफाई के साथ फागिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC