मुलायम व अखिलेश को पत्र लिखेंगे शिक्षामित्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संवादसूत्र, बलरामपुर : प्रदेश सरकार समायोजित होने से वंचित रह गए शिक्षामित्रों का समायोजन किए जाने में लगातार टाल-मटोल कर रही है। इसके चलते समायोजित होने से वंचित रह गए शिक्षामित्रों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
यह बातें बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षामित्र देवेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को नार्मल स्कूल में शिक्षामित्रों की बैठक में कही। कहा कि समायोजन की मांग को लेकर अब सभी शिक्षामित्र प्रतिदिन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नियमित पत्र लिखेंगे।

साथ ही समायोजन करने की मांग को लेकर शिक्षामित्र 22 मार्च को सूबे के जंतु उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव व जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला को संबोधित ज्ञापन भी सौपेंगे।
जिससे समायोजन की बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जा सके। इस दौरान पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों को समायोजन के विषय में कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में भी विस्तार से बताया। इसमें अबुल वफा, अंशुमान दूबे, आलोक शर्मा, कंचन मिश्र व प्रतिभा सिंह आदि शिक्षामित्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में विजय यादव, कुसुम, राजू मेकरानी, मंजू सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, अभय, ममता, अजीजा, अंजुम सहित कई शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
मुलायम व अखिलेश को पत्र लिखेंगे शिक्षामित्र
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC