9 मई कि सुनवाई और नये याचीओं के लिये हम पुरजोर तैयारी में लगे हैं,पर सभी चयनितों को अवगत करवा दूँ कि कल शाम मेरी मुलाकात बेसिक शिक्षा सचिव से एक विवाह समारोह में हुई,वार्ता में मैंने सारी
परेशानियों और मुश्किलों से अवगत कराया तो उन्होंने बोला कि हमें हर बात पता है पर चूँकि जो गलतीयां पूर्व में अधिकारियों द्वारा कि गयीं हैं ये सब उसी का दुष्परिणाम है,समय से वेतन और मानदेय न दे पाना उसी कारण से है पर अब बेसिक शिक्षा मंत्री बेसिक को दोबारा पटरी पर लाने को संजीदा लग रहे हैं,इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों बेसिक से जुड़े हर वर्ग,अध्यापक,अधिकारी या बाबू,सभी से समस्या और समाधान पर विस्तृत मीटिंग्स ली और वार्ता कि है और बिना बोले काम से परिवर्तन कि नीति अपना रहे हैं, हमारे वेतन और शेष मानदेय के लिये भी निर्देश दिये गये हैं और एप्रिल में वेतन देने के निर्देश हैं,सभी को,फ़िर चाहे वेरिफिकेशन हो या नहीँ क्योंकि ये bsa दफ्तर का काम है,अध्यापक का नहीँ !
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिये बजट कि व्यवस्था उसी का नतीजा है और मंत्रीजी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जो भी शिक्षक अन्य कार्यों में लगाये गये हैं उन्हें हटाकर केवल शिक्षण कार्य में लगाया जायेगा और इसके लिये नीति बनाई जा रही है,जल्द ही brc/bsa दफ्तरों में वर्षों से जमे शिक्षक स्कूलों में पढ़ाते हुये मिलेंगे,साथ ही ये भी निर्देशित किया गया है कि अध्यापकों डर दिखा, निरीक्षण या कार्यवाई के नाम पर जो भी bsa /brc के लोग उत्पीड़न में लगे हैं उन्हें चिन्हित किया जाये और अध्यापकों को केवल शैक्षिक गतिविधियों में ही शामिल रहने दिया जाये और भयमुक्त,सहयोगात्मक माहौल को बनाया जाये !
जल्द ही ट्रांसफर कि नीति जारी होगी और मई में ट्रांसफर होंगे !
अंत में उन्होंने ऑफीस में मुलाकात को आज समय दिया है,शाम को मिलकर आपको अवगत कराऊंगा !
इसके साथ ही टीईटी मोर्चा भी अच्य्नीत साथियों के लिये रिट डाल रहा है और आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास है कि सभी टीईटी उत्तीर्ण का सहायक अध्यापक पद पर सामयोजन का आदेश सुप्रीम कोर्ट से होगा क्योंकि हम सत्य और न्याय के ईश्वर प्रदत्त पथ पर चल रहे हैं और भारत कि सुप्रीम कोर्ट और इसके जजेस इस पथ के रखवाले हैं !
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
परेशानियों और मुश्किलों से अवगत कराया तो उन्होंने बोला कि हमें हर बात पता है पर चूँकि जो गलतीयां पूर्व में अधिकारियों द्वारा कि गयीं हैं ये सब उसी का दुष्परिणाम है,समय से वेतन और मानदेय न दे पाना उसी कारण से है पर अब बेसिक शिक्षा मंत्री बेसिक को दोबारा पटरी पर लाने को संजीदा लग रहे हैं,इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों बेसिक से जुड़े हर वर्ग,अध्यापक,अधिकारी या बाबू,सभी से समस्या और समाधान पर विस्तृत मीटिंग्स ली और वार्ता कि है और बिना बोले काम से परिवर्तन कि नीति अपना रहे हैं, हमारे वेतन और शेष मानदेय के लिये भी निर्देश दिये गये हैं और एप्रिल में वेतन देने के निर्देश हैं,सभी को,फ़िर चाहे वेरिफिकेशन हो या नहीँ क्योंकि ये bsa दफ्तर का काम है,अध्यापक का नहीँ !
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिये बजट कि व्यवस्था उसी का नतीजा है और मंत्रीजी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जो भी शिक्षक अन्य कार्यों में लगाये गये हैं उन्हें हटाकर केवल शिक्षण कार्य में लगाया जायेगा और इसके लिये नीति बनाई जा रही है,जल्द ही brc/bsa दफ्तरों में वर्षों से जमे शिक्षक स्कूलों में पढ़ाते हुये मिलेंगे,साथ ही ये भी निर्देशित किया गया है कि अध्यापकों डर दिखा, निरीक्षण या कार्यवाई के नाम पर जो भी bsa /brc के लोग उत्पीड़न में लगे हैं उन्हें चिन्हित किया जाये और अध्यापकों को केवल शैक्षिक गतिविधियों में ही शामिल रहने दिया जाये और भयमुक्त,सहयोगात्मक माहौल को बनाया जाये !
जल्द ही ट्रांसफर कि नीति जारी होगी और मई में ट्रांसफर होंगे !
अंत में उन्होंने ऑफीस में मुलाकात को आज समय दिया है,शाम को मिलकर आपको अवगत कराऊंगा !
इसके साथ ही टीईटी मोर्चा भी अच्य्नीत साथियों के लिये रिट डाल रहा है और आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास है कि सभी टीईटी उत्तीर्ण का सहायक अध्यापक पद पर सामयोजन का आदेश सुप्रीम कोर्ट से होगा क्योंकि हम सत्य और न्याय के ईश्वर प्रदत्त पथ पर चल रहे हैं और भारत कि सुप्रीम कोर्ट और इसके जजेस इस पथ के रखवाले हैं !
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC