सातवें वेतन आयोग द्वारा की गई सिफारिशों में संशोधन के लिये गठित कमेटी ने जारी किया वेतन निर्धारण फार्मूला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सातवें वेतन आयोग द्वारा की गई सिफारिशों में संशोधन के लिये गठित कमेटी ने सभी कर्मचारियों को खुश करते हुये वेतन निर्धारण फार्मूला फिक्सेशन में 2.62 के स्थान पर 2.83 का प्रावधान किया हैं, जिससे सभी कर्मचारियों के वेतन में बढोत्तरी के साथ - साथ, न्यूनतम व अधिकतम वेतन के अन्तर को भी समायोजित किया जा सके। इसे जुलाई में लागू किया जा सकता हैं।
Sponsored links :
प्राइमरी शिक्षक का नया वेतन Rs 51300/- होगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


प्राइमरी शिक्षक का नया वेतन
9300+4200= 13500
13500×2.83 (नया फिक्सेशन फार्मूला) = 38205 (38000 लगभग)
38000 रुपये बेसिक सेलरी हो जाएगी ।


अभी DA है 125%
100% DA हर नये वेतनमान मेँ
समाप्त हो जाता है ।
125 -100 =25% नया DA
38000 का 25% = 9500
ग्रामीण HRA 10% है
38000×10%= 3800
कुल वेतन = 38000+9500+3800 = 51300 होगा।

नोट:- इसमें अभी किसी प्रकार की कटौती जैसे- आयकर, बीमा,  नई पेंशन किस्त आदि की कटौती नही हुई हैं।

Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC