लेखा विभाग के चक्कर लगा रहे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जासं, इलाहाबाद : शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक बने शिक्षकों पर लेखा विभाग की लापरवाही भारी पड़ रही है। एरियर का भुगतान नहीं होने पर शिक्षक विभाग के चक्कर काट रहे हैं। मगर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक बने सौ से अधिक शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं हो सका है। इसके पीछे विभागीय अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है। जबकि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा कई बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि शिक्षामित्रों के एरियर का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए। यह हाल तब है जब शिक्षामित्रों के सत्यापन लेखा विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि एरियर भुगतान करने के आदेश लेखा अधिकारी को दिए जा चुके हैं।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला ने बताया कि जून माह में भुगतान देने की बात कही जा रही है। भुगतान नहीं होने पर शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines