नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में एक सरकारी स्कूल के क्लासरूम में यूज्ड कंडोम, गांजा और सिगरेट के बॉक्स मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले के सुर्खियों में आते ही स्कूल प्रिंसिपल से लेकर पूरा शिक्षा महकमा हलकान में है।दरअसल यह मामला नागौर जिले के मौलासर गांव का है जहां स्थित सैंकेण्डरी स्कूल की 10वीं क्लास में 20 छात्र थे लेकिन उसमें से केवल तीन ही पास हुए, बाकी 17 फेल हो गए। स्कूल प्रबंधन द्वारा बदतर रिजल्ट आने पर नाराज बच्चों के अभिभावक जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां माजरा कुछ और ही निकला। स्कूल में पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने जब वहां का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इसके लिए शिक्षक और स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है या फिर हमारे लाड़ले। सरकारी स्कूल के कमरों में चल रहा यह खेल अभिभावकों के सामने था। अगर परिणाम ठीक रहता तो शायद ये पोल कभी नही खुलती। इस खराब परिणाम की खबर लेने जब कुछ युवक स्कूल पहुंचे तो आखें फटी की फटी रह गईं। खराब परिणाम के बाद इस स्कूल ने और भी शर्मसार कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकारी स्कूल जहां का रिजल्ट मात्र 15 प्रतिशत रहा और वहां की क्लासेज में यूज्ड कंडोम, ताश पत्ती, गांजा, जुए की पर्चियां मिलना कौनसी हकीकत बयां करता है। परिजनों ने जब यह सब देखा तो उनसे रहा नहीं गया। पूरे मामले को मीडिया के सामने रखा।
फिल्हाल इस मामले को मीडिया के माध्यम से शिक्षा महकमे के आला अफसरों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। फिल्हाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines